Sudha Products: सुधा का स्वाद अब और सस्ता : पनीर, दूध और घी की कीमतों में कमी
जीएसटी कटौती का फायदा, सुधा ने उतारे उत्पादों के नये दाम

पटना। भारत सरकार द्वारा 3 सितम्बर को आयोजित जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिये गये निर्णय के बाद केंद्र सरकार ने 22 सितम्बर से कुछ दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की है। इसके अनुरूप बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काॅम्फेड) ने ‘सुधा’ ब्रांड के अंतर्गत आने वाले कई दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। इससे उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत मिलेगी।
मक्खन सस्ता
मक्खन श्रेणी में 50 ग्राम का टेबल बटर अब 32 की जगह 31 रुपये, 100 ग्राम 56 की जगह 55 रुपये और 500 ग्राम 275 की जगह 270 रुपये में उपलब्ध होगा।
पनीर के दाम में कमी
पनीर 100 ग्राम 47 से घटकर 46 रुपये, 200 ग्राम 90 से घटकर 85 रुपये और 500 ग्राम 210 से घटकर 205 रुपये में मिलेगा।
दूध उत्पादों के नये दाम
- टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) : 74 से घटकर 73 रुपये
- टेट्रा पैक डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) : 70 से घटकर 68 रुपये
- एलेस्टर टोन्ड मिल्क : 200 एमएल 15 से घटकर 14 रुपये, 500 एमएल 33 से घटकर 32 रुपये और 1000 एमएल 64 से घटकर 63 रुपये
- एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क (500 एमएल) : 35 से घटकर 34 रुपये
अन्य उत्पाद
एप्पल जूस (200 एमएल) : 25 से घटकर 24 रुपये
घी की कीमत में भी राहत
- स्पेशल पाउच घी : 200 एमएल 145 से घटकर 143 रुपये, 500 एमएल 320 से घटकर 315 रुपये
- स्पेशल टेट्रा पैक घी : 500 एमएल 330 से घटकर 325 रुपये, 1000 एमएल 640 से घटकर 630 रुपये
- स्पेशल टीन पैक घी : 1 किलो 650 से घटकर 640 रुपये
पुराने पैकेजिंग पर न घबराएँ
कॉम्फेड ने कहा है कि बाजार में फिलहाल कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग के साथ उपलब्ध हैं, जिन पर पुरानी एमआरपी अंकित है। लेकिन उपभोक्ताओं को सभी उत्पाद नयी दरों पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
कॉम्फेड का यह निर्णय उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है। सुधा ब्रांड ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह उपभोक्ताओं को शुद्ध, सुरक्षित और किफायती दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।