छपरा

Saran News: सारण में तेज रफ्तार ने छीनी मासूमों की जिन्दगी, टेंपो चालक समेत 3 की मौत

सड़क पर बिखरी किताबें और खिलौने, हादसे में मासूमों की सांसें थमीं

छपरा। सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-722 पर हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। माधोबल गांव के पास बच्चों से भरे एक स्कूली टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चालक व दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दर्जनभर से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब ढाई बजे उस वक्त हुआ जब टेंपो चालक एमएस पब्लिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के बाद घर छोड़ने जा रहा था। मृत बच्चों में नर्सरी की छात्रा मिस्टी कुमारी शामिल है। दूसरा बच्चा अभी पहचान से बाहर है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। छोटे-छोटे बच्चों की चीख-पुकार ने घटनास्थल को दहला दिया।

ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। कई बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पाकर मकेर थाना प्रभारी पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह टेंपो एमएस पब्लिक स्कूल का था। यहां रविवार को भी पढ़ाई होती है और सोमवार को अवकाश रहता है। बच्चे इसी दौरान घर लौट रहे थे कि यह बड़ा हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार ट्रकों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भारी वाहनों की गति पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए और सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close