सारण में पोखरा में डूबने से 12 वर्षीय बच्चें की मौत, दोस्तों के साथ गया था स्नान करने
गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश

छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित कपूर ब्रह्म स्थान पोखरा में मंगलवार की सुबह स्नान करने गए एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गैरतपुर गांव निवासी अक्षय लाल बीन का 12 वर्षीय पुत्र राजू बीन के रूप में हुई है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, राजू अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। तत्काल गोताखोरों को बुलाकर किशोर की तलाश शुरू की गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव पोखरा से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार और सीओ सौरभ अभिषेक के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। सीओ ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पोखरा काफी गहरा है, इस कारण बड़े-बुजुर्ग लोग यहां स्नान करने से बचते हैं, लेकिन बच्चे व किशोर अक्सर यहां चले आते हैं। मृतक राजू बीन आठवीं कक्षा का छात्र था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है। उसकी असामयिक मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।