सारण में सभी पुलों की होगी ‘हेल्थ चेकअप’, नए पुल निर्माण का प्रास्ताव होगा तैयार
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने दिया निर्देश

छपरा। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और कई अहम निर्देश दिए गए।
सांसद रूडी ने कहा कि जिले के सभी विभागों द्वारा बनाई गई सड़कों पर निर्मित पुलों की सूची तैयार कर उनकी जिओ टैगिंग कराई जाए। साथ ही प्रत्येक पुल का अद्यतन हेल्थ ऑडिट कराया जाए, ताकि समय पर उनकी तकनीकी स्थिति का आकलन हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उपयुक्त स्थलों पर नए पुलों के निर्माण तथा पुराने पुलों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव तुरंत तैयार किया जाए।
बैठक में खैरा बाजार में जाम की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात सुगम बनाने के लिए बायपास सड़क निर्माण की संभावना तलाशने हेतु स्थल सर्वे किया जाए और शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाए।
सांसद ने कहा कि पुलों और सड़कों की स्थिति का नियमित आकलन होने से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण मिलेगा और आमजन को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सांसद ने विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्य बिंदु
- पुलों की सूची बनाकर जिओ टैगिंग और हेल्थ ऑडिट कराने का निर्देश
- पुराने पुलों की मरम्मत व नए पुलों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश
- खैरा बाजार में बायपास सड़क निर्माण हेतु सर्वे कराने का निर्देश
- विकास योजनाओं की समीक्षा कर समयबद्ध पूरा करने पर जोर