छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की मौत, लखनऊ से इलाज करा लौट रहा था
मशरक जंक्शन पर आरपीएफ ने उतारा शव

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम ने रेल कंट्रोल से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोमतीनगर–छपरा एक्सप्रेस से एक मृत यात्री का शव उतारा।
आरपीएफ प्रभारी रमेश करक्ट्टा ने बताया कि गुरुवार को रेल कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 15018 गोमतीनगर–छपरा एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह ने मशरक जंक्शन पर ट्रेन रोकवाकर शव को सुरक्षित उतारा। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मृतक की पहचान प्रहलाद प्रसाद (49 वर्ष), पिता – स्व. नंदलाल प्रसाद, निवासी – खैरवा गांव, थाना भगवानपुर, जिला सिवान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रहलाद प्रसाद लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए उन्हें लखनऊ ले जाया गया था। उपचार के बाद वे गोमतीनगर–छपरा एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।