छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बहुआरा गांव अवस्थित राम-जानकी मठ की जमीन पर दबंगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा करने का मामला सामने आया है मामले में मठ के महंथ ने मशरक थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दबंगों के द्वारा कब्जा को रोकने की गुहार लगाई।
मामले में राम-जानकी मठ बहुआरा के महंथ मोहन दास ने बताया कि मठ की जमीन पर बहुआरा गांव के ही आधा दर्जन दबंगों के द्वारा मिलकर खाता नम्बर 112 सर्वे 1339 में पक्का निर्माण कार्य करा रहे हैं मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जा रहें हैं। वहीं गाली गलौज भी की जाती है। मामले में थाना पुलिस से निर्माण कार्य रोकने की मांग की गयी।
Publisher & Editor-in-Chief