छपरा

रिश्तों का कत्ल: छपरा में पैसे के लिए गोली मारकर पोते ने की दादी की हत्या

छपरा। ये तो अब बस गुजरे जमाने की बात नज़र आती है। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग हिस्सों से रिश्तों के कत्ल की जो खबरें सामने आई हैं, वो किसी का कलेजा दहला देने वाली हैं। कहीं बेटे ने पिता को मौत दी है, तो कहीं पिता ही बेटी का कातिल बन गया है। कहीं पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया तो कहीं बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के टुकड़े कर डाले। सुन के थोड़ा अजीब लगता है कि जिससे इतना गहरा रिश्ता रहा हो, कोई उसकी ही जान कैसे ले सकता है, वो भी इतनी बेरहमी से कि सुनने वालों के भी होश उड़ जाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक ऐसा ही मामला सारण जिले के जलालपुर से सामने आया है। जहां चंद पैसों के लिए रिश्तो का कत्ल किया गया। जलालपुर में पोते ने अपनी ही दादी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत महिला की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय भोला पांडे की 65 वर्षीय पत्नी शिवपति देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने दरवाजे के पास बैठी थी तभी बाइक पर सवार तीन लोग आए और पूछा कि तूने पांडे कहां है कितने में ही एक युवक ने महिला को गोली मार दी जिसके बाद गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतिका के दूसरे पुत्र टोना पांडे ने बताया कि उनका एक भाई रन विजय पांडे जो छपरा में ही रहता है अपने 2 पुत्र के साथ बाइक से पहुंचा था उनके पुत्र द्वारा ही अपने दादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बताया जाता है कि पोते द्वारा दादी से 2 लाख रूपये की डिमांड की गई थी और नहीं देने पर गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जलालपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है और लोगों में आक्रोश भी है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button