छपरा

छपरा के रास्ते तिनसुकिया के लिए चलेगी 23 कोच वाली स्पेशल ट्रेन

छपरा। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे विभाग ने 05919/05920 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया विशेष गाड़ी के संचालन में वृद्धि की घोषणा की है।

यह विशेष गाड़ी न्यू तिनसुकिया से 19 अगस्त, 2024 को तथा भगत की कोठी से 23 अगस्त, 2024 को एक-एक फेरे के लिए संचालित की जाएगी।यह ट्रेन रास्ते में शिमलगुडी जं., मरियानी ज., फरकाटिंग, डिमापुर, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, बेगुसराय, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद, दिल्ली, रोहतक, बठिण्डा, मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें कुल 23 कोच होंगे।

 

advertisement

इस निर्णय से यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा विकल्प और सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा योजना को आसान बनाया जा सकेगा। विशेष गाड़ी के बढ़ाए गए फेरों के माध्यम से, यात्रियों को न्यू तिनसुकिया और भगत की कोठी के बीच यात्रा करने में अधिक सुविधा प्राप्त होगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close