छपरा

Saran News: बांसबाड़ी में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, रिविलगंज थाने की पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

शराब तस्करों पर सारण पुलिस की करारी चोट

छपरा। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रिविलगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिव मंदिर, सेंगर टोला, रिविलगंज के पास बांसबाड़ी इलाके में छापेमारी कर 182.42 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 सूचना के अनुसार कुछ तस्करों ने मंदिर के पास शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर शराब से भरे कार्टन जब्त किए और दो अभियुक्तों को रंगेहाथ दबोच लिया। इस अभियान में रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

अवैध शराब बरामदगी से संबंधित विवरण

क्रम संख्याविवरणजानकारी
1.गिरफ्तार अभियुक्त 1सचिन कुमार सिंह, पिता – नंद किशोर सिंह, साकिन – बैजू टोला, थाना – रिविलगंज, जिला – सारण
2.गिरफ्तार अभियुक्त 2पंकज कुमार, पिता – विजय सिंह, साकिन – पहाड़ीचक चंदमारी, थाना – सोनपुर, जिला – सारण
3.जब्त शराब की मात्राकुल 182.42 लीटर विदेशी शराब
4.थानारिविलगंज थाना
5.कांड संख्या233/25
6.प्राथमिकी दर्ज तिथि16.07.2025
7.लागू धारा30(ए), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016

अन्य तस्करों की तलाश जारी

सारण पुलिस ने बताया कि इस पूरे गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में जिले में अवैध शराब की गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देने दिया जाएगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close