देश

Bharat Gaurav Special Train: अब श्रद्धालु EMI से कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC की विशेष पेशकश

गोरखपुर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 12 दिन में कराएगी आध्यात्मिक दर्शन यात्रा

Bharat Gaurav Special Train। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक यात्रा लेकर आ रही है। “भारत गौरव विशेष ट्रेन – 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा” नाम से यह ट्रेन 30 जून से 11 जुलाई 2025 तक चलाई जाएगी। 11 रात और 12 दिनों की इस यात्रा में देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

 यात्रा मार्ग और दर्शन स्थल

यह ट्रेन श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के पवित्र ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर ले जाएगी। दर्शन स्थल ये हैं:

  • उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • मध्यप्रदेश: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • गुजरात: द्वारिकाधीश मंदिर, बेट द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • नासिक (महाराष्ट्र): त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर
  • पुणे (महाराष्ट्र): भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
  • औरंगाबाद (महाराष्ट्र): घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग

कहां से चढ़ सकते हैं यात्री?

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में निम्नलिखित स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी:
गोरखपुर जं., मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, ओरई, झांसी एवं ललितपुर।


पैकेज की श्रेणियां और किराया

इस यात्रा के लिए IRCTC ने तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किया है, जो यात्रियों की सुविधा, बजट और जरूरत के अनुसार हैं:

1. कंफर्ट श्रेणी (AC डीलक्स होटल, AC बस)

  • प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹53,260/-

  • सुविधाएं: एसी डीलक्स होटल में रात्रि विश्राम, नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बस द्वारा लोकल दर्शन।

2. स्टैंडर्ड श्रेणी (AC बजट होटल, Non-AC बस)

  • प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹40,000/-

  • सुविधाएं: एसी बजट होटल में ठहराव, शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बस द्वारा लोकल दर्शन, वॉश एंड चेंज की सुविधा।

3. स्लीपर श्रेणी (Non-AC होटल, Non-AC बस)

  • प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹23,500/-

  • सुविधाएं: नॉन एसी होटल में ठहराव, शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बस द्वारा स्थानीय भ्रमण।


Vande Bharat Express: गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस अब चलेगी 16 कोच के साथ

💳 EMI सुविधा भी उपलब्ध

कम आय वर्ग के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने इस यात्रा पर ₹826/- प्रतिमाह की ईएमआई सुविधा भी मुहैया कराई है। इसके लिए कई बैंकों से करार किया गया है।


Railway News: पहाड़ों को चीरती पटरी, कश्मीर की वादियों में दौड़ेगी ट्रेन, बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे आसान

🧾 बुकिंग प्रक्रिया

इस यात्रा की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक श्रद्धालु www.irctctourism.com वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

बुकिंग कार्यालय:


IRCTC पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ
संपर्क नंबर:

  • गोरखपुर: 9236391914, 9140652352, 9305110962

  • लखनऊ: 9236391908, 9236391909, 9236391911

  • प्रयागराज: 9236391925, 8303555714

  • कानपुर: 8287930926, 8595924292

  • झांसी: 8595924272, 8595924294


 यात्रियों की मदद को रहेगा IRCTC का स्टाफ

पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए IRCTC के ट्रैवल मैनेजर साथ रहेंगे, जो सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे और मार्गदर्शन देंगे।


realme Narzo N53 Smartphone: 6GB+128GB Storage के साथ launch हुआ realme का 5000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

पर्यटन और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

पूर्वोत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति लोगों की जागरूकता भी बढ़ेगी। यह पहल “देखो अपना देश” अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” विजन को भी मजबूती प्रदान करती है।


 सलाह: इच्छुक यात्री जल्द से जल्द बुकिंग कराएं क्योंकि सीटें सीमित हैं और भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण कर रहे हैं।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close