Railway News: पहाड़ों को चीरती पटरी, कश्मीर की वादियों में दौड़ेगी ट्रेन, बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे आसान
गोरखपुर से श्रीनगर तक ट्रेन का सफर, अमरनाथ यात्रा होगी सुगम

रेलवे डेस्क। कश्मीर की वादियों तक अब पूर्वांचल से सीधी ट्रेन सेवा का सपना साकार होने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कटरा-बनिहाल रेलखंड के जरिए श्रीनगर तक ट्रेनें चलाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे न केवल पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि अमरनाथ यात्रा भी श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम और सुरक्षित बन जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 जून को कटरा-बनिहाल रेलमार्ग का उद्घाटन किया गया। इसी के साथ श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे घाटी के लिए रेल यात्रा पहले से कहीं अधिक तेज, आरामदायक और सुविधाजनक हो गई है।
Railway New Rule: रेलवे ने शुरू की ‘जर्नी ब्रेक’ सुविधा, अब सफर के बीच ले सकेंगे आराम |
अब सीधे रेल से अनंतनाग तक, फिर बाबा बर्फानी के दर्शन
रेलवे की इस पहल से अमरनाथ यात्रा का मार्ग पूरी तरह बदल जाएगा। अब श्रद्धालु जम्मू या कटरा तक नहीं, बल्कि सीधे अनंतनाग तक ट्रेन से पहुँच सकेंगे। यहाँ से ही अमरनाथ की पहाड़ियों की चढ़ाई आरंभ होती है।
पूर्वांचल से अमरनाथ जाने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं को अब गोरखपुर या वाराणसी से ट्रेन में बैठकर 25 से 26 घंटे में सीधा श्रीनगर तक पहुँचने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में यह सफर 35 घंटे तक का होता है, जिसमें जम्मू से श्रीनगर तक का 10 से 12 घंटे का कठिन सड़क मार्ग भी शामिल है।
गोरखपुर से कटरा होते हुए अब श्रीनगर तक की रेल यात्रा
पूर्वोत्तर रेलवे से वर्तमान में गोरखपुर से हर सोमवार को 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस चलाई जाती है, जो अभी जम्मू तवी तक जाती है। लेकिन कटरा-बनिहाल खंड के खुलते ही इस ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्वांचल से श्रीनगर, अनंतनाग और बनिहाल तक सीधी ट्रेनों का संचालन संभव होगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, मार्ग विस्तार का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड और संबंधित जोनों को भेजा जा रहा है।
चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल
इस रेलमार्ग की एक और खासियत है — दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज। कटरा-बनिहाल रेलखंड में चिनाब नदी पर बना यह पुल 359 मीटर ऊँचा है, जो एफिल टावर से भी 35 मीटर अधिक है। भारतीय रेलवे इंजीनियरों की यह ऐतिहासिक उपलब्धि तकनीकी उत्कृष्टता का उदाहरण है।
रेलवे के इस कदम से क्या होगा बदलाव:
- श्रीनगर और घाटी का सफर होगा तेज़ और सस्ता
- श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा में मिलेगी बड़ी राहत
- जम्मू-कश्मीर पर्यटन को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा
- पूर्वांचल से कटरा-बनिहाल होकर घाटी तक सीधी रेल कनेक्टिविटी
- सड़क जाम और जोखिम भरे मार्ग से राहत
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि “जल्द ही पूर्वांचल के प्रमुख शहरों से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। यह रेलमार्ग क्षेत्र के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सौगात है।”