छपरासफलता की कहानी

Success Story: सारण के लाल रवि शंकर का ISRO में वैज्ञानिक पद पर चयन

छपरा के गांव से निकलकर पहुंचे अंतरिक्ष संगठन

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत इनई गांव के बेटे रवि शंकर पांडेय ने अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा से गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। रवि शंकर का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार में वैज्ञानिक/अभियंता-एससी के पद पर हुआ है। यह पद समूह ‘क’ के राजपत्रित अधिकारी का होता है, जो देश के वैज्ञानिक क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण स्थान रखता है।

वायुसेना में तैनात है रविशंकर के पिता

उनकी नियुक्ति बिकानेर, राजस्थान स्थित इसरो केंद्र में की गई है। रवि शंकर पांडेय, भारतीय वायुसेना में कार्यरत जवान सुनील कुमार पांडेय के पुत्र हैं। उनके दादा तेज नारायण पांडेय, एक अवकाशप्राप्त शिक्षक हैं, जिनके मार्गदर्शन और संस्कारों का असर इस सफलता में साफ झलकता है।

advertisement

रवि शंकर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से इनई गांव, उनके परिवार और आसपास के क्षेत्रों में हर्ष और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बांटीं और एक प्रतिभाशाली युवक की कामयाबी पर एक-दूसरे को बधाई दी।

advertisement

International Award: सारण के डॉ. श्याम शरण को मिला अंतरराष्ट्रीय गौतम बुद्ध व देवनागरी सेवा सम्मान

परिवार से मिली प्रेरणा

रवि शंकर की सफलता में परिवार की भूमिका उल्लेखनीय रही है। एक ओर पिता देश की रक्षा में तैनात हैं, तो दूसरी ओर दादा ने शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दी है। रवि ने अपनी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है।

मार्केट मे सुपर सॉलिड और New एडिशन के साथ पेश हुई 44kmpl माईलेज वाली Bajaj Pulsar N250 बाइक

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा

रवि शंकर पांडेय की यह सफलता न सिर्फ रिविलगंज, बल्कि पूरे सारण जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। यह दिखाता है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें मेहनत से साकार भी किया जा सकता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close