छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ अवधि विस्तार, 11 जुलाई तक चलेगी

छपरा। गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ी राहत देते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से छपरा के बीच चलने वाली वंदे भारत विशेष गाड़ी (02270/02269) की सेवा अवधि अब 11 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी है। पहले यह सेवा 27 मार्च से 26 अप्रैल 2025 तक के लिए अधिसूचित की गई थी।
यह वंदे भारत विशेष गाड़ी सप्ताह में सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) चलाई जाएगी, ताकि यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सकें।
02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जं. से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 06.30 बजे पहुँचेगी।
इस विशेष वंदे भारत ट्रेन में कुल 08 कोच होंगे, जो यात्रियों को उच्च गुणवत्ता और तेज़ सफर का अनुभव प्रदान करेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव



