छपरा। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र में रात्रि होते हैं ओवर लोड बालू ट्रक चालकों से पुलिस की वसूली शुरू हो जाती है। ऐसे में कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है जिसमें दर्जनों लोग घायल तो आधा दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। राहगीरों की जान जा रही है परंतु पुलिस संभालने और अवैध वसूली रोकने का नाम नहीं ले रहा है। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना के राजा चौक के समीप 7 ट्रको को सड़क पर खड़ी कर पुलिस अवैध वसूली कर रही थी। तभी पीछे से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए।
घायलों में पिता पुत्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जिनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रही है। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव महल छपरा निवासी राकेश चौधरी और उनका पुत्र आदित्य कुमार, नेहरू चौक निवासी राजकुमार चौधरी और पिरौना गांव निवासी सोनू कुमार बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी पुलिस पदाधिकारी और बालू खनन पदाधिकारी ओवरलोड ट्रक को सड़क पर खड़ी उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। उसी दौरान छपरा की तरफ से आ रही कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 4 लोग सवार थे।सभी घायल हो गए।
पुलिस और राहगीरों ने सभी घायलों को गड़खा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति देखते हुए और बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं रात्रि होते ही पुलिस की अवैध वसूली के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
Publisher & Editor-in-Chief