छपरा। सारण जिले के छपरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वर्ण व्यवसायी अनुप सोनी ने गबन किए गए गहनों को छिपाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस ने मामले की साजिश का खुलासा करते हुए 613 ग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए और अभियुक्त अनुप सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता ने 7 जनवरी 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वर्ण व्यवसायी अनुप सोनी और उनके पिता शेखर प्रसाद शादी के गहनों के नाम पर उनकी दुकान से 613.920 ग्राम सोने के आभूषण लेकर गए थे। देर रात तक आभूषण नहीं लौटाने पर जब उनसे मांग की गई, तो उन्होंने गहने वापस करने से इनकार कर दिया। इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या-10/25 दर्ज किया गया।
उधर, गरखा थाना में अनुप सोनी ने 7 जनवरी को ही एक अलग शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे आभूषण वितरण के सिलसिले में जा रहे थे, तभी गरखा चारमुहानी के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका आभूषणों से भरा झोला छीन लिया। इस पर गरखा थाना में कांड संख्या-27/25 दर्ज किया गया था।नगर और गरखा थाने के पुलिसकर्मियों की टीम ने मिलकर इस साजिश का पर्दाफाश किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
पुलिस ने साजिश का खुलासा किया
पुलिस ने दोनों मामलों की गहन जांच के बाद पाया कि अनुप सोनी ने गबन किए गए गहनों को छिपाने के लिए झूठी लूट की कहानी रची थी। नगर थाना के मामले में अनुप सोनी से पूछताछ के दौरान उन्होंने गबन की साजिश स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर 613 ग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए गए।
अभियुक्त का नाम:
अनुप सोनी, पिता- शेखर प्रसाद, निवासी- साहेबगंज मुहल्ला, थाना- नगर, जिला- सारण।
बरामद वस्तुएं:
स्वर्ण आभूषण कुल वजन- 613 ग्राम।
Publisher & Editor-in-Chief