छपरा

सारण के शिक्षकों के हक़ की आवाज़ बने भावी MLC प्रत्याशी डॉ. राहुल राज, शिक्षामंत्री से की महत्वपूर्ण मांग

डॉ. राहुल राज ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड प्रमुख, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ. राहुल राज ने राज्य के शिक्षा मंत्री से उनके सरकारी कार्यालय में मंगलवार को विशेष भेंट कर शिक्षकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण और लंबित मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की।

इस दौरान डॉ. राहुल राज ने राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए, विशेष रूप से उन शारीरिक शिक्षकों की समस्या को उठाया जिन्हें ग्रीष्मावकाश के दौरान गृह रक्षा वाहिनी में प्रतिनियुक्त किया गया था।

Didi Ki Rasoi: अब सरकारी दफ्तरों के पास खुलेगा “दीदी की रसोई”, सिर्फ ₹20 में मिलेगा भरपेट भोजन

advertisement

ग्रीष्मावकाश में ड्यूटी, मगर छुट्टी नहीं!

डॉ. राहुल राज ने बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में 02 जून से 24 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश घोषित था, लेकिन इस अवधि में अनेक शारीरिक शिक्षकों को गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में तैनात कर दिया गया। इससे उन्हें न तो अवकाश का लाभ मिला और न ही कोई क्षतिपूर्ति। उन्होंने मंत्री जी से तार्किक आधार पर मांग की कि “ग्रीष्मावकाश के दौरान जिन शारीरिक शिक्षकों ने सेवा दी, उन्हें नियमानुसार क्षतिपूरक अवकाश (Compensatory Leave) प्रदान किया जाए।”

बिहार में 149 AC और Non-AC बसों की होगी खरीदारी, सरकार देगी 20 लाख का अनुदान

प्रधानाध्यापक पदस्थापन में हो रही देरी पर जताई चिंता

डॉ. राहुल राज ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति में अनावश्यक विलंब शिक्षकों और शैक्षणिक प्रशासन — दोनों के लिए बाधक है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इस प्रक्रिया को तत्काल प्राथमिकता दी जाए। “राज्य के सैकड़ों विद्यालय नेतृत्वहीनता की स्थिति में हैं। शीघ्र पदस्थापन से शैक्षणिक वातावरण में स्थिरता आएगी।”

शिक्षकों की EPF समस्या पर मिली सफलता

बैठक के दौरान डॉ. राहुल राज ने यह भी बताया कि विगत महीने उन्होंने सभी जिलों के शिक्षकों की EPF राशि नियमित भुगतान कराने की मांग की थी, जिसे मंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए कैंप लगाकर सुलझाया। इसके लिए डॉ. राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया।

Splendor की हेकड़ी निकालने आ रही Yamaha RX100 की धाकड़ बाइक, देगी शानदार पिकअप और माइलेज

 मंत्री ने दिया आश्वासन

शिक्षा मंत्री ने डॉ. राहुल राज की सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि शारीरिक शिक्षकों को क्षतिपूरक अवकाश देने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रधानाध्यापक पदस्थापन प्रक्रिया को शीघ्र गति दी जाएगी। शिक्षक हित के अन्य बिंदुओं पर भी सकारात्मक कार्यवाही होगी।

“शिक्षक समाज के प्रतिनिधि के रूप में मैं हमेशा शिक्षकों की समस्याओं को नीति स्तर तक पहुंचाता रहूंगा। हमें शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों के हितों की रक्षा करनी होगी।” डॉ. राहुल राज, प्रखंड प्रमुख सह एमएलसी प्रत्याशी, सारण

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close