छपरा। सारण जिले में नाबालिगों के शोषण के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर परसा थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनी, मुजौना और आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई। इस अभियान के तहत विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। साथ ही, इस मामले में 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार किए गए आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- शिवदयाल राम, पिता- स्व. फागुनी राम, ग्राम- भगवानपुर, थाना वैशाली, जिला वैशाली
- आलोक सिंह, पिता- स्व. सुमन सिंह, ग्राम- परशुरामपुर, थाना परसा, जिला सारण
- मंजय राम, पिता- स्व. बंगाली राम, ग्राम- सलेमपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली
- उपेंद्र कुमार, पिता- सुरेंद्र सिंह, ग्राम- बहरमरर, थाना परसा, जिला सारण
- अनिल कुमार सिंह, पिता- देव कुमार सिंह, ग्राम- साहो सराय, थाना दरियापुर, जिला सारण
- कासिम हुसैन, पिता- ताजबूर हुसैन, ग्राम- सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण
- प्रदुमन कुमार, पिता- काशीनाथ राय, ग्राम- लौवा कला, थाना बनियापुर, जिला सारण
मुख्य सहयोगी संस्थाएं और सदस्य:
- AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी इस अभियान में शामिल रहे।
- इस ऑपरेशन के दौरान पु.नि. मनीष कुमार साहा (प्रभारी एएचटीयू, सारण), पु.अ.नि. सुनिल कुमार (थानाध्यक्ष परसा) और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
सारण पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से नाबालिगों के शोषण के मामलों पर कड़ी नज़र रखने का संकल्प लिया है। पुलिस आम जनता से इस प्रकार के मामलों की सूचना देने और सहयोग की अपील करती है।
Publisher & Editor-in-Chief