छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल के विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोरीगंज, गड़खा, और मांझी थानांतर्गत स्थित प्रमुख घाटों जैसे तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, गड़खा सूर्य मंदिर घाट और मांझी रामघाट का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा, सफाई, जलभराव, और भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने घाटों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं, और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
Publisher & Editor-in-Chief