BREAKING:जिंदगी की जंग हार गयी मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा

देश बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नेशनल डेस्क।बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का इंतकाल हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. 4 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हाल ही में शारदा सिन्हा के पति बृज किशोर सिन्हा का भी निधन हो गया था. जिसके बाद से वह सदमे में थीं. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई.

बेटे ने दी थी हेल्थ अपडेट

इससे पहले उनके बेटे अंशुमान ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव होकर अपनी मां की हेल्थ अपडेट दी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी हालत खराब है और डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें और झूठी खबरें न फैलाएं. अब खबर आई है कि उनका इंतकाल हो गया है.

कौन है शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा छठ पर्व पर गाए गए गीतों के लिए काफी मशहूर हैं. उनका जन्म बिहार के समस्तीपुर में 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था. संगीतमय परिवार में जन्मी शारदा ने बचपन से ही शास्त्रीय संगीत की डिग्री हासिल की. उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में कई लोकगीत गाए हैं. 1980 में शारदा ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रियता छठ पर्व के गीत गाकर मिली.

पद्म विभूषण से किया जा चुका है सम्मानित

इतना ही नहीं शारदा सिन्हा ने कुछ मशहूर बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘काहे तो से सजना’, सलमान और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ का ‘तार बिजली से पतले’ शामिल हैं.इसके अलावा उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ गाना गाया है. शारदा को 1992 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण और 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.