सारण के 6 ताईक्वांडो खिलाड़ी तमिलनाडु में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, नेशनल मैच में होंगे शामिल

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिला ताईक्वांडो संघ के 6 खिलाड़ी छपरा से तमिलनाडु के लिए रवाना हुए। हरी झंडी दिखाकर छपरा के उप महापौर रागनी कुमारी, वॉलीबॉल के बिहार पुलिस प्रशिक्षक प्रमोद सिंह स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सचिव डॉ० सूर्यमोहन यादव ने संयुक्त रूप से रवाना किया । टीम में स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज के सब जूनियर खिलाड़ी शिवम कुमार,भारती कुमारी,शिवा कुमार शर्मा,सुंदरम पासवान,श्रवण कुमार और छपरा से चैतन्य कुमार सामिल है ।

यह टीम बिहार ताईक्वांडो टीम में शामिल है जिसमे बिहार टीम के कोच विवेक कुमार के देख- रेख में आगामी 19- 21 जनवरी 2023 को तमिलनाडु में राष्ट्रीय मैच खेलेगी । इनके चयन से पूरे जिले के लोगो ने शुभकामनाएं दिया है जिसमे स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव डॉ० सूर्यमोहन यादव,टीम मैनेजर सचिन कुमार,उपाध्यक्ष ई० आर्यन राज बिट्टू, रिविलगंज नगर पंचायत के निर्वाचित चेयर मैन पति सोनू यादव,जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार रजक, डॉ० चरण दास, टीम कोच अभिषेक शर्मा, ज्योति सिंह इत्यादि ने शुभकामनाएं दिया है । खिलाड़ियों को रवाना करते समय मुख्य रूप से मनोज कुमार, डॉ० सूर्यमोहन यादव,सचिन कुमार अभिषेक शर्मा,आलोक कुमार,ऋषि कुमार इत्यादि मौजूद थे ।