रिविलगंज (सारण)।रिविलगंज में चलने वाली सामाजिक संस्था हय्यात फाउंडेशन ट्रस्ट ने पर्व मुहर्रम के आखिरी दिन जुलूस में शामिल तथा आम जनमानस के लिए लंगर व शरबत, पानी का इंतजाम किया इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा मुहर्रम को लेकर जुलूस में आए लोगों तथा राहगीरों के बीच खीचड़ा व शरबत, पानी का वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व वार्ड नं० 14 के पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खान ने कहा कि इसी मुहर्रम की दसवीं तारीख को कर्बला के मैदान में हक़ और इंसाफ की लड़ाई लड़ते ईमाम हुसैन और उनके साथी शहीद हुए थे
और इस्लाम का परचम लहराते हुए इस बात का संदेश दिए थे कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन प्रजाति नहीं, वहीं इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नेहाल खान ने कहा कि आज कर्बला में ईमाम हुसैन और एवं उनके अन्य शहीद साथियों की याद में ट्रस्ट के द्वारा लंगर व शरबत, पानी तकसीम किया गया है। इस मौके पर ट्रस्ट के सहयोग रोजादिन खान, अमन खान, इरसाद खान, सैफ खान, इमरान खान, साजिद पठान, समीम साह, सलामुद्दीन खान, सूफियान खान, आकिब खान आदि उपस्थित होकर लोगों की सेवा में तत्परता के साथ लगे रहे।i
Publisher & Editor-in-Chief