छपराबिहार

Road Development: सारण से गुजरने वाली 3 स्टेट हाईवे को मिलेगा National Highway का दर्जा, सफर होगा सुहाना

राज्य सड़कें होंगी फोरलेन नेशनल हाईवे में तब्दील

छपरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार सड़क संपर्क को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार अहम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सारणवासियों के लिए एक बड़ी सौगात की तैयारी शुरू हो गई है। अब जिले की तीन प्रमुख स्टेट हाईवे सड़कों को नेशनल हाईवे में उन्नत किया जाएगा। इससे न केवल इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी, बल्कि इनका रखरखाव और विकास कार्य भी केंद्र सरकार की देखरेख में होगा, जिससे यात्रा और मालवाहन कहीं अधिक सहज और सुरक्षित हो सकेगा।

State Highway: छपरा में 72KM लंबा मांझी-दरौली स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, ADB के सहयोग से बनेगा सड़क

राज्य सड़कें होंगी फोरलेन नेशनल हाईवे में तब्दील

इस निर्णय से जिन प्रमुख सड़कों को नेशनल हाईवे में अपग्रेड किया जाएगा, उनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं:

advertisement
  1. मांझी–बरौली रोड, जो छपरा, सिवान और गोपालगंज को जोड़ती है।
  2. दिघवारा–सेमरी रोड, जो पटना, छपरा और गोपालगंज के बीच वैकल्पिक तेज मार्ग प्रदान करती है।
  3. सिवान–शीतलपुर रोड, जो छपरा और सिवान के बीच सुगम संपर्क सुनिश्चित करती है।

सारण SSP समेत 17 पुलिस पदाधिकारियों को क्राइम कण्ट्रोल और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए मिला राज्यस्तरीय सम्मान

योजना को मिली प्राथमिक सहमति, अब तेजी से होगी प्रक्रिया

विगत माह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में इन सड़कों को नेशनल हाईवे में परिवर्तित करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद मुख्य अभियंता (कार्य प्रबंधन) सुनील कुमार ने पत्र भेजकर सभी संबंधित अभियंताओं को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है।

क्या होगा फायदा?

  • सड़कों की चौड़ाई मौजूदा दो लेन से बढ़कर चार लेन तक कर दी जाएगी।
  • केंद्र सरकार के फंडिंग से सड़क निर्माण और रखरखाव में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
  • भारी वाहनों के लिए बेहतर गतिकी और कम ट्रैफिक जाम, जिससे व्यापार को मिलेगा बढ़ावा।
  • आवागमन में समय की बचत और सड़क दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद।

पथ निर्माण विभाग की तेजी

सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार के अधीन लाने के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा एक उच्च स्तरीय रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत जिन सड़कों पर यातायात का दबाव अधिक है और जिनकी अवस्थिति अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय संपर्क में अहम है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नेशनल हाईवे में बदला जा रहा है।

सारणवासियों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?

सारण, गोपालगंज और सिवान जैसे जिलों के लोगों को अब राजधानी पटना, नेपाल सीमा और अन्य वाणिज्यिक केंद्रों तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़कों की सुविधा मिलेगी। इससे आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार, पर्यटन को बढ़ावा, और स्थानीय रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा।

इन जिलों के स्टेट हाईवे का नेशनल हाईवे में होगा उन्नयन

  • पटना-नालंदा जिले को जोड़ने वाली बिहटा नौबतपुर डुमरिया सरमेरा रोड, पटना की बिहटा पाली अरवल रोड, शेखपुरा-जमुई और लखीसराय को जोड़ने वाली शेखपुरा-लखीसराय रोड, सासाराम- बक्सर और भभुआ को जोड़ने वाली सासाराम-चौसा रोड, रोहतास जिले की डेहरी ऑन सोन दिनारा रोड।
  • भागलपुर-मुंगेर और बांका को जोड़ने वाली देवघर-सुल्तानगंज रोड, वैशाली-समस्तीपुर को जोड़ने वाली हाजीपुर-समस्तीपुर रोड, बेगूसराय-समस्तीपुर को जोड़ने वाली बेगूसराय-समस्तीपुर रोड, पटना-अरवल और गया को जोड़ने वाली डुमरिया रानीतालाब रोड, मधेपुरा-सुपौल को जोड़ने वाली सहरसा-सिंघेश्वर स्थान रोड।
  • कटिहार-पूर्णिया और अररिया को जोड़ने वाली कुर्सेला-फारबिसगंज रोड, नवादा-जमुई को जोड़ने वाली कादरीगंज-सोनो रोड, भागलपुर जिले की घौगा बाराहाट रोड, समस्तीपुर-दरभंगा को जोड़ने वाली एनएच 103 रसियारी रोड, छपरा-सिवान-गोपालगंज को जोड़ने वाली मांझी-बरौली रोड।
  • कटिहार-पूर्णिया को जोड़ने वाली कटिहार-बलरामपुर रोड, पूर्णिया-किशनगंज को जोड़ने वाली बैसी-बहादुरगंज रोड, नवादा जिले की मनझौ-गोविंदपुर रोड, पटना-छपरा और गोपालगंज को जोड़ने वाली दिघवारा-सेमरी रोड, वेस्ट चंपारण की बेतिया लैरिया रोड, सिवान-छपरा को जोड़ने वाली सिवान-शीतलपुर रोड।
  • रोहतास-भभुआ को जोड़ने वाली कुदरा-चेनारी -शिवसागर रोड, पटना-जहानाबाद-नालंदा और गया को जोड़ने वाली दनियावां गया रोड, भागलपुर-बांका को जोड़ने वाली भागलपुर-बांका कटोरिया रोड, बेतिया-मोतिहारी को जोड़ने वाली बेतिया-अरेराज- सीतामढ़ी रोड, दरभंगा जिले की दरभंगा बेनीपुर-कुशेश्वरस्थान रोड।
  • पूर्णिया-सहरसा और मधेपुरा को जोड़ने वाली पूर्णिया-धमदाहा रूपौली चांदपुर रोड, जहानाबाद-नालंदा को जोड़ने वाली जहानाबाद पावापुरी रोड, भभुआ जिले की भभुआ अधौरा रोड, सीतामढ़ी-मधुबनी और मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली रुनीसैदपुर विश्वा रोड, सुपौल जिले की सरायगढ़ परवाहा रोड।
  • दरभंगा जिले की बिशनपुर घोघराचट्टी रोड, गया औरंगाबाद जिले को जोड़ने वाली अंबा गया रोड, बेतिया जिले की बगहा वाल्मीकि नगर रोड और सहरसा जिले की सोनबरसा बैजनाथपुर रोड को नेशनल हाईवे बनाया जाएगा।

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में बिछेगी 96 KM लंबी नई रेल लाइन, सर्वे को मिली स्वीकृति, रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close