
छपरा। सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत नरपलिया बाजार मंगलवार को दिनदहाड़े एक मोबाइल दुकान में चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन इस पूरी घटना में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को कट्टा समेत दबोच लिया।
लूटी गई मोबाइल दुकान की पहचान “न्यू धीरज टेलकम” के रूप में हुई है, जहां अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया और दुकानदार को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की। लेकिन दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ एक अपराधी को काबू में कर लिया, बल्कि उसके पास से कट्टा भी बरामद कर लिया। बाकी के तीन अपराधी दुकान में रखे करीब ₹3.25 लाख की नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
छपरा में UPSC-BPSC और रेलवे-बैंकिंग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा Study Kit |
स्थानीय लोगों की मदद, पुलिस को सौंपी गई गिरफ्तारी
घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से पकड़े गए अपराधी को मांझी पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मौके से अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक बाइक भी जब्त की है, जिससे उनके गिरोह तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने शुरू की जांच, फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी
मांझी थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान के आधार पर बाकी अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, “अपराध में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
छपरा में जल्द शुरू होगी गर्भनिरोधक की नयी तकनीक, महिलाओं को मिलेगी अनचाहे गर्भ से 3 साल तक राहत |
बाजार में भय, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में गहरी दहशत है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बाजार में नियमित गश्ती और सीसीटीवी लगाने जैसी मांगें भी उठाई हैं।
दुकान मालिक बना बहादुरी की मिसाल
लूट की इस घटना में जिस तरह से दुकान मालिक ने एक अपराधी को निहत्थे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, उसने पूरे इलाके में साहस और सूझबूझ की मिसाल पेश की है। स्थानीय लोग उसके साहस की जमकर सराहना कर रहे हैं और प्रशासन से उसके सम्मान की मांग भी कर रहे हैं।