लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर छपरा में भारी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। लोक आस्था का महापर्व छठ पर विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है। संयुक्तादेश में आदेश का  अनुपालन शत-प्रतिशत करनें का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर छपरा, सोनपुर और मढ़ौरा के द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस महापर्व के अवसर पर जिला के महत्वपूर्ण छठ घाटों और विभिन्न प्रखंडो में विधि व्यवस्था की स्थिति का पर्यवेक्षण करने के लिए  प्रखंडवार वरीय दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है ।

 सुरक्षा व्यवस्था पर चौकस नजर:          

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष जिला आपदा नियंत्रण कक्ष और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण को देना सुनिश्चित करेंगे। यह पदाधिकारी अपने क्षेत्र घाट का भ्रमण कर यह भी देख लेंगे कि तालाबों के घाटों पर तथा नदियों के तट पर सुरक्षात्मक जल स्तर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। वे सुनिश्चित कर लेंगे कि कहीं पर चचरी आदि के अस्थायी पुल का निर्माण नहीं किया गया हैं और छठ व्रतियों के मार्ग में कहीं पर अवरोध अथवा विवाद नहीं है ।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थति सुनिश्चित:          

अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर छपरा, सोनपुर और मढ़ौरा को आदेश दिया गया है कि वे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थिति की जांच करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे और यदि किसी कारणवश कोई दण्डाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी अनुपस्थित रहता है तो उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।  छठ महापर्व के अवसर पर जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में मो० मुमताज आलम, अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाइल  नं०-9473191268 और डॉ० राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, मोबाइल  नं०-8544428112 रहेंगे। वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि छठ महापर्व के अवसर पर क्षेत्र में भ्रमणशील विधि- व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

  

24 घंटे क्रियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष:        

छठ महापर्व के अवसर पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 क्रियाशील रहेगा। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, छपरा इसमें 24X7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे जो किसी भी आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए जिला पदाधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 भी दिनांक 19 11.2023 से पर्व की समाप्ति तक कियाशील रहेगा। जिसके वरीय प्रभार में मो० मुमताज आलम, अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाइल नंबर – 9473191268 और डॉ० राककेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, मोबाइल नंबर- 8544428112 रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष में एक लौग बुक भी संधारित किया जायेगा जिसमे प्राप्त सूचनायें तथा उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा अंकित किया जायेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अनुमण्डल स्तर से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और जिला स्तर से विभिन्न प्रखंडो, पुलिस थानों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों के लगातार संपर्क में रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे।