BIG BREAKING: छपरा में हथियार के बल RJD नेता सुनील राय का अपहरण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में मंगलवार सुबह 4 बजे RJD नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो गया। हथियार और नकाब पहनकर पहुंचे बदमाशों ने इस किडनैपिंग को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार साढ़ा स्थित उनके आवास से अपराधियों ने उनका अपहरण किया। ​​​​बता दें कि सुनील कुमार राय पूर्व में राजद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है।छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा गांव में अचानक जंगल में आग की तरह एक खबर फैली की राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया. जिसकी सूचना ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया. बताया जा रहा है कि सुनील राय इस इलाके के सक्रिय नेता थे और पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं. अहले सुबह मंगलवार को उनका अपहरण कर लिया गया.इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें पूरी घटना कैद हुई है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहुंचे और सुनील कुमार को जबरन खींचकर एक स्कॉर्पियो में बैठा रहे हैं. हथियारबंद अपराधियों ने सुनील राय को गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए.

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना बाद एक स्पेशल टीम बनाई गयी तो सक्रिय हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर राजद नेता का मोबाइल फोन मिला है जो क्षतिग्रस्त हालत में मिला.

पुलिस इस मोबाइल से कॉल डिटेल वगैरह निकालने में भी लगी है.राजद नेता अहले सुबह 4 बजे अपने कार्यालय की ओर क्यों गये और बदमाश घात लगाकर कैसे बैठे थे. इसकी जांच भी पुलिस करेगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजद नेता को बुलाया गया होगा और उसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालाकि पुलिस की ओर से अभी कुछ भी नहीं क गया है.