छपरा

मांझी ई-किसान भवन में बीज के लिए पहुंचे किसानों ने किया हंगामा

छपरा। गेंहूँ के बीज लेने माँझी के ई किसान भवन परिसर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने बीज मिलने पर विलम्ब किये जाने पर जमकर हंगामा किया। इससे पहले सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ ई किसान भवन परिसर में जमा हो गई। लोग शीघ्र बीज वितरण की मांग कर रहे थे। भारी भीड़ के जमा होने हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने बताया कि उन्हें फोन पर मैसेज भेजकर बुलाया गया है। यहाँ पहुंचने पर उन्हें यह बताया जा रहा है कि आवेदकों की संख्या के मुताबिक बीज उपलब्ध नही है।

मौजूद किसानों की संख्या से कम बीज के पैकेट उपलब्ध रहने के कारण बुधवार को बीज वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस वजह से प्रखंड के सभी 25 पंचायत क्षेत्रों से आये सैकड़ों किसानों को निराश होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाईन आवेदक किसानों की संख्या के मुताबिक बीज के पैकेट उपलब्ध हो जाने के बाद ही अब बीज का वितरण किया जाएगा।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

advertisement

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button