छपरा। गेंहूँ के बीज लेने माँझी के ई किसान भवन परिसर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने बीज मिलने पर विलम्ब किये जाने पर जमकर हंगामा किया। इससे पहले सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ ई किसान भवन परिसर में जमा हो गई। लोग शीघ्र बीज वितरण की मांग कर रहे थे। भारी भीड़ के जमा होने हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने बताया कि उन्हें फोन पर मैसेज भेजकर बुलाया गया है। यहाँ पहुंचने पर उन्हें यह बताया जा रहा है कि आवेदकों की संख्या के मुताबिक बीज उपलब्ध नही है।
मौजूद किसानों की संख्या से कम बीज के पैकेट उपलब्ध रहने के कारण बुधवार को बीज वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस वजह से प्रखंड के सभी 25 पंचायत क्षेत्रों से आये सैकड़ों किसानों को निराश होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाईन आवेदक किसानों की संख्या के मुताबिक बीज के पैकेट उपलब्ध हो जाने के बाद ही अब बीज का वितरण किया जाएगा।
Publisher & Editor-in-Chief