छपरा। शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह मिश्रवलिया गांव में दो पक्षों के विवाद में चली गोली से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं 3 लोग जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियारों से मारपीट हुई. जिसके बाद एक युवक के सीने में गोली मार दी गई. जिससे उस युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को रेफर किया गया है.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह मिश्रवलिया गांव निवासी जगलाल महतो का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार महतो बताया गया है. वहीं घायल में उसके पिता जग लाल महतो एवं छोटा भाई राकेश महतो शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से सुभाष महतो जख्मी है, जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
6 दिसंबर को मुकेश के पिता जग लाल महतो के साथ की गई थी मारपीट
मृत युवक के पिता के अनुसार विगत 6 दिसंबर को जगदेव महतो एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मिलकर उनके साथ मारपीट की गई थी. जबकि उनके द्वारा इस बात की जानकारी अपने बेटे को नहीं दी गई. आज वह खेत से लौट रहे थे, तभी उनके साथ मारपीट की जाने लगी और उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया. जिसके बाद घर पहुंचे और अपने बेटे मुकेश को इस बात की सूचना दी.
जिसके बाद मुकेश जगदेव महतो से पूछताछ करने गया तो उसे रॉड से पिटाई के बाद सीने में गोली मार दी गई. जिसके बाद हम लोग भागे भागे उसको लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं अभी तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
Publisher & Editor-in-Chief