छपरा। पत्नी फोन पर बात किया करती थी और पति उससे नाराज ही नहीं शक भी किया करता था. बस ! यही कारण रीना के लिए काल बन गया. पति ने जहर देकर उसकी हत्या कर दिया और शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में था. रात का इंतजार कर रहा था. शव को फिलहाल घर के समीप झाड़ी में छुपा रखा था. लेकिन मामला खुल गया और मायके वाले पुलिस के साथ पहुंच गये. जिसके बाद उस महिला के पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. पूरा मामला सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत कृत भगवानपुर गांव का है.
महिला पानापुर थाना क्षेत्र के कृत भगवानपुर गांव निवासी अखिलेश महतो की 33 वर्षीय पत्नी रीना देवी बताई गई है. उसका शव स्थानीय थाना अंतर्गत पृथ्वीपुर ढाला के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है. जिसके बाद उसके मायके वालों में कोहराम मच गया.
वहीं पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शल का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
हालांकि महिला के घर के अधिकांश लोग बाहर थे और उसकी मां ही थाना पहुंच सकी थी. जिसके बाद पुलिस स्टेशन को कब्जे में लिया. गांव वालों की माने तो वह महिला फोन पर बात कर रही थी, तभी उसका पति घर आ गया और उसके द्वारा पूछा गया कि किससे बात कर रही हो तो उसके द्वारा नहीं बताया गया कि वह किससे बात कर रही है.
इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था लेकिन किसी को क्या पता था की महिला की हत्या हो जाएगी.घर में सन्नाटा के बाद इस घटना की सूचना रीना देवी के मायके के अमनौर थाना अंतर्गत डबर छपरा परशुरामपुर गांव पहुंची और उसकी मां भागी-भागी वहां पहुंची तो मामला खुल गया. काफी खोजबीन के बाद उसके शव को बरामद किया जा सका. फिलहाल समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
Publisher & Editor-in-Chief