छपरा

रिविलगंज अंचल व प्रखंड कार्यालय के लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

रिविलगंज अंचल व प्रखंड कार्यालय के लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

सरकार की उपेक्षा के खिलाफ उठाई आवाज, 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन

सारण : रिविलगंज बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिपिकों और कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध राज्य सरकार द्वारा उनकी 10 सूत्री मांगों की अनदेखी किए जाने के खिलाफ जताया गया।

प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि सरकार लगातार लिपिक वर्ग की मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिससे पूरे राज्य में लिपिक एवं अन्य कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन, प्रोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता, समय पर वेतन निर्धारण, स्थानांतरण नीति में सुधार, पदनाम परिवर्तन की स्पष्ट व्यवस्था तथा संविदा व नियोजित कर्मियों की स्थायीकरण प्रक्रिया में तेजी जैसी मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

advertisement

उन्होंने आगे कहा, “सरकार की उदासीनता के कारण कर्मचारियों को विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा है। जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती, संघ का आंदोलन जारी रहेगा।”

हालांकि लिपिक वर्ग ने कार्य का बहिष्कार नहीं किया है, लेकिन प्रदर्शन जारी रहने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि 09 जुलाई को केंद्रव्यापी ट्रेड यूनियनों के साथ भाग लेंगे तथा अपनी मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जुलाई के दूसरे सप्ताह में सारण जिला अंतर्गत बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का राज्य सम्मलेन कराया जायेगा। उसी दिन मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय होगा।

विरोध प्रदर्शन में प्रधान सहायक शिव कुमार राम, नागेंद्र प्रसाद, अविनाश चक्रवर्ती, राजीव कुमार, राकेश रौशन, सुजीत कुमार, मुन्ना कुमार सहित कई अन्य कर्मी शामिल हुए।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close