छपरा। जिले के एकमा बाजार में अमित किराना स्टोर नामक दुकान के संचालक व बाजार के प्रमुख गल्ला व्यवसाई राजेश प्रसाद हत्या कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा कथित शिथिलता बरतने व पुनः उनके ही राजापुर वार्ड संख्या 13 में स्थित घर में चोरी की हुई घटना से नाराज एकमा बाजार के दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें शांति पूर्ण ढंग से बंद रखी. इस दौरान अस्पताल व मेडिकल आदि आवश्यक सेवाएं ही खुली रहीं.
इस बाजार बंदी का असर ऐसा रहा कि बाजार स्थित निजी शिक्षण संस्थान, बैंकिंग सेवाएं आदि अन्य सार्वजनिक संस्थानों में भी बंदी का असर नजर आया. बाजार बंदी के दौरान दुकानदारों ने कहा कि वे किसी के दबाव में नहीं किया है। बल्कि स्वेच्छा से ही बाजार बंदी में शामिल होकर व्यवसायी राजेश प्रसाद के हत्यारों की गिरफ्तारी करने, परिजनों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने व न्याय दिलाने की पुलिस प्रशासन से मांगों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखे हैं.
बाजार बंदी समर्थकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बाजार के सभी कारोबारियों की समुचित सुरक्षा मुहैया कराकर कारोबार हेतु भय व दहशत रहित वातावरण कायम करें.
वहीं बाजार बंदी के दौरान बाजार के काफी संख्या में दुकानदारों ने एकमा थाना पुलिस को अपने हस्ताक्षर युक्त पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर राजेश प्रसाद हत्याकांड व उनके मकान में हुई चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजनों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है.
सनद रहे कि एकमा थाना क्षेत्र में नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित वार्ड संख्या 13 राजापुर गांव निवासी व किराना व्यवसायी राजेश प्रसाद की हत्या गोली मारकर बीते आठ अक्टूबर की शाम को स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर लौटने के क्रम में एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पीछे उनके घर से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही कर दी गई थी.
इस हत्या के विरोध में नाराज दुकानदारों ने इसके पहले भी बीते 9 अक्टूबर को एकमा बाजार को बंद रख कर अपनी नाराजगी जताई थी. एकमा थाना में अपराध संख्या 417/23 में हत्या के मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एकमा पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था. हत्या की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ ने भी पहुंच कर वारदात की जानकारी लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए थे.
डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई थी. वारदात स्थल से एक गोली का खोखा व चप्पल भी बरामद पुलिस ने किया था. लेकिन आरोप है कि हत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. अपने पिता राजेश प्रसाद की हत्या के संबंध में पीड़ित पुत्र अमित कुमार के द्वारा एकमा थाने में केस दर्ज कराया गया है.
इसी बीच 31अक्टूबर की रात में उसी पीड़ित परिवार के घर में हुई चोरी की घटना में सात हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजातों की चोरी की वारदात हो गई है. घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट भी अमित कुमार ने एकमा थाने में कांड संख्या 426/23 में बुधवार को दर्ज कराई गई है.
उधर पुलिस मामले की जांच-पडताल कर रही है. पुलिस ने परिजनों व एकमा बाजार के दुकानदारों को शीघ्र ही राजेश प्रसाद हत्या काण्ड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है.
Publisher & Editor-in-Chief