छपरा

Train Update: छपरा से उधमपुर के लिए चलने वाली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हुआ अवधि विस्तार

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ायी परिचालन अवधि

छपरा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। पूर्व से संचालित 05193/05194 छपरा–शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन अब चार अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा। रेलवे के अनुसार  छपरा से ट्रेन संख्या 05193 का संचालन 28 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को होगा। वहीं उधमपुर से ट्रेन संख्या 05194 का संचालन 27 अगस्त से 17 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों व अन्य अवसरों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके और उन्हें सफर में परेशानी न हो।

छपरा- मशरक थावे के रास्ते चलेगी ट्रेन

05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अगस्त,01 ,08 एवं 15 सितम्बर, 2025 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

advertisement

यहां देखिए वापसी यात्रा का वितरण

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 अगस्त,03,10 एवं 17 सितम्बर,2025 को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से  01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से   06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

22 कोच लगाये जायेंगे

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close