
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ए-वन श्रेणी के छपरा जंक्शन पर उन्नयन का कार्य चल रहा है। इसको लेकर रेलवे के द्वारा कुछ ट्रेनो को शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। रेलवे द्वारा वाराणसी मण्डल के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 के उन्नयन कार्य के लिए दिये गये ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन 23 जुलाई से 06 अगस्त 2024 तक बढ़ाया जा रहा है।
शार्ट टर्मिनेशन:




– 05247 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।
– 05245 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।
:शार्ट ओरिजिनेशन:
– 05248 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।
– 05246 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।
Publisher & Editor-in-Chief