छपरा

Special Train: छपरा जंक्शन से आनंद विहार तक चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

छपरा से दो फेरों में चलेगी विशेष ट्रेन

छपरा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में भीड़ को देखते हुए छपरा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच एक विशेष अनारक्षित गाड़ी चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी दो फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05317/05318 छपरा–आनंद विहार टर्मिनस–छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 5 एवं 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को छपरा से तथा 6 एवं 13 जुलाई 2025 (रविवार) को आनंद विहार टर्मिनस से किया जाएगा।

Train News: रांची-बनारस एक्सप्रेस में लगेगा एक्सट्रा AC कोच, ट्रेन में सीट की कमी होगी दूर

यहां देखिए समय-सारणी

05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 एवं 12 जुलाई,2025 को छपरा से 19.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.05 बजे, देवरिया सदर से 22.10, गोरखपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.50 बजे, गोण्डा से 02.25 बजे, सीतापुर से 05.10 बजे, सीतापुर सिटी से 05.30 बजे, शाहजहाँपुर से 06.10 बजे, बरेली से 07.20 बजे तथा मुरादाबाद से 09.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी।

advertisement

सीवान और गोरखपुर के यात्रियों को भी फायदा

वापसी यात्रा में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 13 जुलाई,2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.20 बजे, बरेली से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, गोण्डा से 03.05 बजे, बस्ती से 04.50 बजे, गोरखपुर से 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी।

advertisement

Bharat Gaurav Train: “श्रीरामायण यात्रा” पर निकलेगी ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक कीजिए तीर्थयात्रा

ट्रेन में लगेगा 22 कोच

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

विशेष बातें:

  • यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित (Unreserved) होगी, यानी सामान्य टिकट पर यात्रा संभव है।
  • यात्रा के दौरान सभी यात्री अपने साथ फोटो पहचान पत्र अवश्य रखें।
  • यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और त्योहार व अवकाश सीजन की सुविधा के लिए चलाई जा रही है।

Railway Ticket Fare: यात्रियों ध्यान दें! 1 जुलाई से रेलवे किराया नई दरों पर, जानिए आपकी जेब पर कितना असर

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ से बचने के लिए पहले से स्टेशन पर पहुंचें। यह विशेष ट्रेन सीमित दिनों के लिए है, इसलिए अधिकतम लाभ उठाने के लिए समय रहते यात्रा की योजना बनाएं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close