छपरा से उधना के लिए चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन, 6 फेरों के लिए होगा परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पहल की है। लगातार यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास रेलवे प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को तथा छपरा से 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को 06 फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया गया।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.45 बजे, बारडोली से 12.05 बजे, नंदुरबार से 13.35 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.35 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.15 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.33 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, नंदुरबार से 05.10 बजे, बारडोली से 06.35 बजे तथा चलथान से 06.55 बजे छूटकर उधना 07.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।