सारण के पकड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इंदौर में हुएं सम्मानित

छपरा

सारण मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। पकड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी उज़्बेकिस्तान में दवा व्यवसायी हैं जिन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रवासी भारतीय के रूप में सम्मानित किया गया। वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को बिहार में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

वे बिहार से इकलौते सांसद थें जिन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। वही प्रवासी भारतीय लोगो द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया । इंदौर के सांसद लालावानी एवं मीनाक्षी लेखी ने महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अंग वस्त्र पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया । महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुधवार को बताया कि जिस ढंग से इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया अभूतपूर्व था ।वही महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी को भी प्रवासी भारतीय में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया वह उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी प्रवासी भारतीय अशोक तिवारी और उनकी धर्मपत्नी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।वही उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 85 देशों के तीन हजार प्रवासी भारतीय तथा दो हजार से अधिक भारतीय को शामिल कर सम्मानित किया गया ।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में वह बिहार का इकलौता सांसद के रूप में शामिल होकर अपने को धन्य मान रहे है ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रवासी भारतीयों के लिए संदेश दिया है कि भारतीय चाहे जिस देश में रहते हो लेकिन उनसे उनका खून का रिस्ता है क्योंकि उनके पूर्वज एक समय भारत में रहते थे । उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सम्मेलन में शामिल सभी प्रवासी भारतीयों को भारत में पूंजी निवेश करने तथा भारत के विकास में सहयोग की अपील की ।सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में इंदौर ने पूरे विश्व को एक अलग से संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की खास बात यह है कि प्रवासी भारतीय मक्का , मरुवा, बाजरा , जैसे मोटे अनाज का भोजन पाकर काफी खुश नजर आ रहे है। वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और मशरक के पकड़ी गांव निवासी अशोक तिवारी को सम्मानित किए जानें पर मशरक मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा , बहरौली मुखिया अजीत सिंह,जिला किसान मोर्चा मंत्री रविरंजन सिंह मंटू,मंडल कोषाध्यक्ष देव कुमार पंडित, पकड़ी गांव निवासी मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी, मुकेश तिवारी, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह समेत अन्य ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।