Competition organized on the topic Indigenous Technology on Science Day in JPU

JPU में विज्ञान दिवस पर “इंडीजीनस टेक्नोलॉजी” विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

करियर – शिक्षा छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग में विज्ञान दिवस – 2024 के उपलक्ष्य में छात्रों के बीच “इंडीजीनस टेक्नोलॉजी” विषय आधारित प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने निबंध, पोस्टर प्रस्तुतीकरण एवं प्रश्नोत्तरी में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

इसका सफल आयोजन वनस्पतिशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ० सुनीता कुमारी सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० मो० सरफराज अहमद एवं डॉ० कौशल किशोर चौधरी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुड़िया कुमारी पीजी सेमेस्टर तृतीया की छात्रा, द्वितीय स्थान पर सानिया खालिक पीजी सेमेस्टर तृतीया एवं सत्या राज पीजी सेमेस्टर द्वितीय की छात्राएं एवं तृतीय स्थान पर बुशरा जैनब पीजी सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा रही।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजवीर श्रीवास्तव पीजी सेमेस्टर द्वितीय का छात्र, द्वितीय स्थान पर पूजा सिंन्हा पीजी सेमेस्टर तृतीय की छात्रा एवं तृतीय स्थान पर पीजी सेमेस्टर द्वितीय के आशीष कुमार पांडे, सत्या राज, पुष्पा कुमारी एवं पीजी सेमेस्टर तृतीय की गुड़िया कुमारी रही। पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में पीजी सेमेस्टर द्वितीय के छात्र-छात्राएं सत्या, बुशरा जैनब एवं आशीष पांडे प्रथम स्थान एवं पीजी सेमेस्टर तृतीया की छात्राएं पूजा सिंन्हा, गुड़िया कुमारी एवं सानिया खालिक तृतीय स्थान प्राप्त किए।