छपरा

छपरा में अनियंत्रित कार ने मासूम को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक पीटा

छपरा। सारण जिले तरैया थाना क्षेत्र के अमनौर-तरैया मुख्य पथ पर मुरलीपुर हीरो एजेंसी के पास कार दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालकों को खदेड़कर पकड़ लिया और हाथ मुक्के से मारने लगे, सूचना मिलते तुरंत पहुंची पुलिस ने कार चालक को भीड़ से बचाने में जुट गई, लेकिन भीड़ ने कार चालक एवं पुलिस पर भी मुक्का चलाने लगे, पुलिस ने किसी तरह भीड़ से कार चालक को बचाया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण में कार को भी कुचल डाला और एसएच को जमकर आवागमन को ठप कर दिया।

सूचना मिलते ही मसरख डीएसपी के साथ तमाम पुलिस बल पहुंचकर मामला को समझा बूझकर शांत करने में जुटे, लेकिन लोगों ने कार चालक को लापरवाही बताते हुए सड़क को जाम रखा । घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मुरलीपुर गांव निवासी सिपाही महतो के 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सड़क पार कर रहा था, तभी अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया, जिससे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close