देशबिहार

New Rail Line Project: बिहार में दो नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, 14 रेलवे स्टेशन 3 हॉल्ट भी बनेगा

दरभंगा को मिली 2376 करोड़ की रेल सौगात

बिहार डेस्क। बिहार के मिथिला क्षेत्र खासकर दरभंगा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा ऐतिहासिक साबित हुआ है। समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय के सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में रेल मंत्री ने दरभंगा क्षेत्र के लिए दो नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने की सैद्धांतिक सहमति दी। इसके अलावा दरभंगा को अमृत भारत ट्रेन के माध्यम से लखनऊ और अमृतसर से जोड़ने की बड़ी घोषणा भी की गई है।

Home Guard Provisional Merit List: सारण जिले के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

दो नई रेल लाइनों को मिली हरी झंडी

रेल मंत्री द्वारा लहेरियासराय–सहरसा (95 किमी) और लहेरियासराय–मुजफ्फरपुर (66 किमी) के बीच दो नई रेल लाइनों के निर्माण को शीघ्र मंजूरी दिए जाने की सहमति जताई गई। इन दोनों परियोजनाओं से न केवल दरभंगा बल्कि संपूर्ण उत्तर बिहार के रेल संपर्क और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

रेल परियोजनालागतकुल लंबाईप्रमुख विशेषताएँ
लहेरियासराय → सहरसा₹2376 करोड़95 किमी– दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 70 किमी- कोसी नदी पर एक हाई लेवल पुल- 14 बड़े पुल- 41 छोटे पुल- 72 अंडरपास- 10 प्रस्तावित स्टेशन
लहेरियासराय → मुजफ्फरपुर₹1213 करोड़66 किमी– 4 प्रस्तावित स्टेशन- 3 प्रस्तावित हॉल्ट- एक स्टेशन निर्माणाधीन एम्स के निकट- पूर्वोत्तर बिहार के जिलों को चिकित्सा सुविधा तक सीधी पहुंच

दरभंगा को दो नई अमृत भारत ट्रेनें

रेल मंत्री ने दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर से होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा भी की। इससे मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा को उत्तर भारत के बड़े शहरों से तेज़ और आधुनिक रेल सेवा मिलेगी।

advertisement

Bihar Road Development:बिहार में सड़कों की बिछेगी जाल, 667 करोड़ की लागत से बनेगी 110KM सड़कें

लो-कास्ट ओवरब्रिज बनकर तैयार, शुरू हुआ संचालन

सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने जानकारी दी कि 6.16 करोड़ रुपये की लागत से लहेरियासराय में बना लो-कास्ट ओवरब्रिज रेल मंत्री के निर्देश पर डीआरएम द्वारा चालू कर दिया गया है। यह ब्रिज बेनीपुर और कुशेश्वरस्थान की दिशा में यात्रा करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा, जिससे हजारों लोगों को समय की बचत होगी।

आर्थिक, सामाजिक और चिकित्सा कनेक्टिविटी को मिलेगा बल

इन दोनों रेल परियोजनाओं के पूरा होने से दरभंगा और मिथिलांचल को एक नई रेल संरचना मिलेगी, जिससे न केवल व्यापार और उद्योग को बल मिलेगा बल्कि आम यात्रियों के लिए आवागमन सुगम और सुविधाजनक होगा। खासकर एम्स जैसे महत्वपूर्ण संस्थान से सीधा कनेक्शन मिलना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Fish Marketing Kit: सारण में 20 मछुआरों को मिला मछली मार्केटिंग किट, सड़क किनारे और हाट-बाजार में मत्स्य विक्रेताओं को मिलेगा लाभ


रेल मंत्री का यह दौरा दरभंगा और आस-पास के क्षेत्रों के लिए ‘विकास एक्सप्रेस’ की तरह साबित हुआ है। दो नई रेल लाइनों की मंजूरी, अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा और ओवरब्रिज का चालू होना — ये सभी फैसले इस क्षेत्र की परिवहन, चिकित्सा और आर्थिक संरचना को नई ऊंचाई देंगे। दरभंगा अब उत्तर बिहार के सबसे गतिशील रेलवे हब्स में से एक बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close