सारण के 68 परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा, 68476 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जूता-मौजा में परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा वर्जित
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं
परीक्षा केंद्र परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
छपरा। वार्षिक माध्यमिक ₹सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे।
सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ब्रीफ़िंग में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







