छपरा जंक्शन से गुजरने वाली 4 ट्रेनों का टाइम बदला, देखें लिस्ट!

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा :रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट के मध्य नई ब्लाॅक सेक्शन तथा न्यू गाजीपुर घाट स्टेशन प्रारम्भ करने हेतु गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट-युसूफपुर खण्ड पर प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

*पुनर्निर्धारण*-
– बलिया से 21, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 01, 02 एवं 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बलिया से 150 मिनट एवं 04 मार्च ,2024 को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– गाजीपुर सिटी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– औंड़िहार से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन*-
– जौनपुर से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05134 जौनुपर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
*गाड़ियों का नियंत्रण*-
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22, 23 फरवरी एवं 01, 02, 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– डाॅ0 अम्बेडकर नगर से 22 फरवरी, 2024 को चलने वाली 19035 डाॅ0 अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 155 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस मार्ग में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– दुर्ग से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।