छपरा

Train Update: छपरा के रास्ते चलने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनों का समय बदला, लेट से चलेंगी ट्रेनें

22 जुलाई से 2 अगस्त तक असर, गति शक्ति टर्मिनल निर्माण को लेकर बदलाव

लखनऊ/छपरा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण के मद्देनजर प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते 22 जुलाई से 02 अगस्त, 2025 तक इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रभावित ट्रेनों की नियंत्रण (डिले) और पुनर्निर्धारण (रीशेड्यूलिंग) की जानकारी जारी की है।

Saran News: झुमका पड़ा भारी, ड्यूटी में सजधजकर आने पर 4 महिला पुलिसकर्मियों पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस दौरान उत्तर, उत्तर मध्य, पूर्व मध्य, पूर्वोत्तर, दक्षिण मध्य और पश्चिम मध्य रेलवे जोन की कई प्रमुख ट्रेनें अलग-अलग समयावधि के लिए नियंत्रित (विलंबित) कर चलाई जाएंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित किया गया है।

Notorious Criminal: छपरा जेल से 10 कुख्यात अपराधियों का होगा ट्रांसफर, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

रेलवे ने इन ट्रेनों का किया नियंत्रण

क्रमसं.ट्रेन संख्यानामतिथिप्रभावित रेलवे / मार्गविलंब (मिनट में)
104071दरभंगा-दिल्ली विशेष22 जुलाईमार्ग में100
25, 29 जुलाई, 1 अगस्तमार्ग में160
211109वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस23 जुलाईउत्तर मध्य रेलवे30
29 जुलाई–2 अगस्तउत्तर मध्य रेलवे90
311124बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस25, 26 जुलाईपूर्व मध्य व पूर्वोत्तर रेलवे25+25
28 जुलाई–1 अगस्तपूर्व मध्य व पूर्वोत्तर रेलवे20+20
412591गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस26 जुलाई, 2 अगस्तपूर्वोत्तर रेलवे15
504093जोगबनी-आनंद विहार विशेष26 जुलाईमार्ग में180
612511गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस27, 31 जुलाई, 1 अगस्तपूर्वोत्तर रेलवे15
712512तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस27, 29, 30 जुलाईद. म. रेलवे: 40, म. रेलवे: 60, प. म. रेलवे: 60, उ. म. रेलवे: 50
819401साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस28 जुलाईउ. म. रेलवे: 60, उ. प. रेलवे: 60, पू. उ. रेलवे: 30
912180आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस29 जुलाई–2 अगस्तउत्तर मध्य रेलवे90
1012004नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस29 जुलाई–2 अगस्तउत्तर मध्य रेलवे20
1115046ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस27 जुलाईउत्तर मध्य रेलवे10
1222922गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस29 जुलाईपूर्वोत्तर रेलवे60
1312521बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस28 जुलाईमार्ग में15
1412592यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस28 जुलाई, 2 अगस्तद. म. रेलवे: 40, म. रेलवे: 60, प. म. रेलवे: 60, उ. म. रेलवे: 50
1519715जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस29 जुलाई, 1 अगस्तउ. प. रेलवे: 30, उ. म. रेलवे: 40, पू. उ. रेलवे: 80
1612103पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस29 जुलाईमार्ग में15
1712589गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस30 जुलाईमार्ग में15
1812598छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्स.30 जुलाईमार्ग में15
1919409साबरमती-थावे एक्सप्रेस31 जुलाईउत्तर रेलवे: 60, उ. प. रेलवे: 60, उ. म. रेलवे: 30
2022534यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस30 जुलाईमार्ग में15
2115269मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस31 जुलाईमार्ग में35
2215024यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस31 जुलाईमार्ग में15

पुनर्निर्धारित ट्रेनें – गति शक्ति टर्मिनल निर्माण के कारण

क्रमसं.ट्रेन संख्यानामचलने की तिथिस्टेशन से पुनर्निर्धारणविलंब (मिनट में)
119410थावे-साबरमती एक्सप्रेस26 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025थावे60 मिनट
205305छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष28 एवं 31 जुलाई, 2025छपरा50 मिनट
315045गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस31 जुलाई, 2025गोरखपुर30 मिनट

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close