छपरा

छपरा में फुटपाथी दुकानदारों को दिया गया कौशल विकास का प्रशिक्षण

छपरा। छपरा में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा फुटपाथ की दुकानदारों को कौशल विकास के लिए आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोपा समहोता चौक के पास श्रम संसाधन विभाग (बिहार कौशल विकास मिशन) के द्वारा संचालित संकल्प योजना के अंतर्गत नैनो उद्यमी (स्ट्रीट वेंडर ) का सफलतापूर्वक RPL प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात 70 अभ्यर्थियों ( जिसमें 34 महिला ) को प्रमाण पत्र का वितरण नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा किया गया l

इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा समाज के वंचित लोगों तक कौशल विकास का कार्यक्रम पहुंचाने एवं उनका प्रमाणीकरण के लिए संकल्प योजना के अंतर्गत नैनो उद्यमी (स्ट्रीट वेंडर) टायर फिटर , जॉब रोल में आईपीएल प्रशिक्षण देकर उनका प्रमाणीकरण किया जा रहा है l

advertisement

जिससे यह लोग मुख्य धारा में शामिल होकर अपना स्वरोजगार नई तकनीक एवं कुशलता पूर्वक कर सकें l इस अवसर पर जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, ऑल इंडिया हॉकर फोरम के जनरल सेक्रेटरी इरफान अहमद मौजूद थे l

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close