छपरा-औड़िहार रेलखंड पर कई ट्रेनों में चला बस रेड टिकट चेकिंग अभियान, 74 यात्री पकड़े गये

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत  के नेतृत्व में औड़िहार स्टेशन को आधार बनाकर पर  बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी –औड़िहार, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-मऊ एवं औड़िहार-छपरा   रेल खण्ड  पर चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 65132 मऊ- प्रयागराज रामबाग मेमू एक्सप्रेस,65118 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू एक्सप्रेस,15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस,55138 बनारस- भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी, तथा  आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़ी सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट  चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस रावत  के साथ टिकट जाँच दल में सर्वश्री  विवेक बाजपेयी,उमेश कुमार,महरूफ खान,श्यामबिहारी सिंह समेत 16 टिकट जाँच कर्मचारियों  एवं   रेलवे सुरक्षा बल के  जवानों  के सहयोग से  सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 64 एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 10 यात्रियों समेत कुल 74 यात्रियों को पकड़ा गया और  उनसे  रेल राजस्व  के रूप में रु 31780 (इकत्तीस हजार सात सौ अस्सी  रूपये)  जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । इस  टिकट जाँच अभियान में कुल  31 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट  के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया ।

               उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी ।  वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।