क्राइमछपरा

Chhapra Crime News: फिल्मी स्टाइल में बाइक पर देशी कट्‌टा लहराकर रील बनान पड़ा भारी, पुलिस ने 3 युवकों को भेजा जेल

शिकारी को पुलिस ने कर दिया शिकार

छपरा। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने का शौक तीन युवकों को भारी पड़ गया। मशरख थाना क्षेत्र के तीनों युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर देशी कट्टा लहराते हुए वीडियो बना रहे थे और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और अब तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

 मशरख थाना को एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देशी कट्टा लहरा रहे थे, जबकि तीसरा युवक इसका वीडियो बना रहा था। वीडियो के सत्यापन और जांच के बाद तीनों युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है।

  1. सत्यम तिवारी, पिता-स्व. प्रमोद तिवारी, साकिन-शास्त्री टोला, मशरख
  2. आदित्य कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ शिकारी, पिता-तारकेश्वर सिंह, साकिन-घोधिया, मशरख
  3. पवन कुमार सिंह, पिता-संजीत कुमार सिंह, साकिन-बेनछपरा, मशरख

एफआईआर और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में मशरख थाना कांड सं. 412/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इनके खिलाफ आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला। इसमें पता चला कि आदित्य कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ शिकारी और पवन कुमार सिंह पहले भी कई मामलों में आरोपित रह चुके हैं।

आदित्य कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ शिकारी

क्रम सं.थाना/कांड संख्यादिनांकधारा / अधिनियम
1मशरख थाना कांड सं. 277/2525.06.2025धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
2मशरख थाना कांड सं. 148/2113.03.2021धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
3मशरख थाना कांड सं. 296/2406.05.2024धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
4मशरख थाना कांड सं. 384/2508.09.2025धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम

पवन कुमार सिंह

क्रम सं.थाना/कांड संख्यादिनांकधारा / अधिनियम
1मशरख थाना कांड सं. 160/23वर्ष 2023धारा-30(ए)/38/41 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम

पुलिस टीम

इस पूरे अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष मशरख थाना ने किया। छापेमारी में थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

पुलिस का संदेश

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई होगी और अभियुक्तों को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close