
छपरा। सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर सैदपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को गाली-गलौज करने, मारपीट करने और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करने की सूचना मिलने पर दिघवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद करीब 60-70 लोग थाना परिसर में जुट गए और पुलिस से बहस करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।





पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सोनपुर भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
Publisher & Editor-in-Chief