छपरा। उत्तर भारत के सबसे बड़ा डबल डेकर का निर्माण छपरा में हो रहा है. जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है. लेकिन अभी से ही यह डबल डेकर छपरा शहर के खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. डबल डेकर के निर्माण से रोजगार का जरिया बनेगा, जाम से यात्रियों को निजात मिलने वाला है. भिखारी चौक से बस स्टैंड तक डबल डेकर बनाया जा रहा है.
छपरा के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होंगे. छपरा में डबल डेकर का निर्माण भिखारी ठाकुर चौक से लेकर बस स्टैंड तक किया जा रहा हैं. निर्माण पूरा हो जाने से लोगों को जाम से काफी निजात मिलेगी.
शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति
डबल डेकर के निर्माण हो जाने से छपरा शहर में जाम नहीं लगेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही कारोबार में प्रगति होगी. व्यवसाईयों का रोजगार बढ़ेगा. अभी पूरा निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. लेकिन अभी से ही डबल डेकर देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. इस डबल डेकर के निर्माण हो जाने से छपरा शहर एक बड़े शहरों की तरह नजर आएगा.
डबल डेकर की ऊंचाई चार मंजिला इमारत के बराबर होगी
2022 तक इस डबल डेकर का कार्य पूरा कर लेना था. लेकिन भूमि विवाद के कारण इस डबल डेकर के निर्माण में बीच में अर्चना आ गई. जिसके वजह से निर्माण कार्य में अभी 1 वर्ष और लग सकता है. अभी से ही डबल डेकर के अर्ध निर्मित तस्वीर काफी खूबसूरत लग रहा है. इस डबल डेकर की ऊंचाई चार मंजिला इमारत के बराबर होगी. निर्माण हो जाने पर लोगों को डबल डेकर के रास्ते पता नहीं चलेगा कि शहर कब पार कर गए, क्योंकि भीड़ भाड़ वाले मार्केट के ऊपर से यह डबल डेकर गुजर रहा है. जिसकी वजह से डबल डेकर के माध्यम से सफर करने वाले लोगों को शहर का पता नहीं चल पाएगा.
Publisher & Editor-in-Chief