छपरा

सारण में छठ घाटों पर बनेगा अस्थाई चेंजिग रूम और शौचालय, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

छपरा। जिले के सभी छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था संधारण,साफ सफाई,सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा, चेजिंग रूम, पेय जल, अस्थायी शौचालय, सीसीटीवी कैमरा,गाड़ियों की पार्किंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, गोताखोरों की उपस्थिति, वाच टावर आदि के संबंध में अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का मुआयना करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रतियों को हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर आवश्यक दवाओं के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पर्व करने आते हैं। इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय और सजग रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। छठ घाटों में व्यक्तियों के डूबने की समस्या नहीं हो इसके लिए गोताखोर की उपस्थिति निश्चित रूप से सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया गया।

advertisement

जिस छठघाट पर चार फीट से अधिक पानी होगा वहां पर तैराक और गोताखोर के साथ-साथ बैरिकैटिंग करने का निर्देश दिया गया।

अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी छठ घाटों पर गाड़ियों के पार्किंग की व्यवसथा करने का निर्देश दिया गया।17 नवम्बर से 20 नवंबर तक निजी नावों के परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया।

भीड़ भाड़ वाले घाटों पर अच्छी क्वालिटी का पब्लिक एड्रेस सिस्टम निश्चित रूप से लगवाने भी निर्देश दिया गया। घाटों पर आतिशबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। घाटों पर साइनेज लगाकर श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया। घाटों पर साफ सफाई बैरिकेडिंग एवं लाइटिंग के पर्याप्त व्यवस्था भी करने को निर्देशित किया गया। विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा निश्चित रूप से लगवाने का भी निर्देश दिया गया।छठ महापर्व के अवसर पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,नगर आयुक्त सारण सुमित कुमार,अपर समाहर्ता के साथ बड़ी संख्या अनुमंडल स्तरीय एवंम जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close