छपरा

सारण की अंजलि ने नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

छपरा।सारण के एकमा प्रखंड के रसूलपुर अन्तर्गत नवादा गांव की अंजलि कुमारी 58वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है. बिहार के बोधगया में आयोजित हुए मुकाबले में उन्होंने सेकेंड प्लेस लगा कर जिले का नाम देश स्तर पर स्थापित किया. महिला वर्ग की 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में समूचे भारत के 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सेना, रेलवे, ऑल इंडिया पुलिस व अन्य बोर्डों की लगभग 38 टीमों के 150 धावकों ने हिस्सा लिया. अंजलि ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर आने वाली एफ्रो एशियाई व एशियन क्रॉस कंट्री के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. अंजलि की इस उपलब्धि पर पिता उमेश सिंह और माता मनोरमा देवी ने खुशी जताई है. इससे पहले अंजलि धावक के रूप में कई पदक जीत चुकी हैं. वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं.

इस समय उनकी पोस्टिंग पटना जिला में है. अपनी इस सफलता पर उनके हौसले बुलंद हैं. वह अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहराने और देश का नाम रोशन करने का इरादा रखती हैं. उनकी उपलब्धी पर जिला के एथलीटों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अंजलि को बधाई देने का तांता लग गया है. जिसमें बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सह बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज, सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह, अमित सौरभ, डॉ मुकेश सोनू, नीतीश पांडेय, मेराज खान, सुजीत कुमार, श्यामदेव सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, राजकिशोर तिवारी, चंदन शाही, पंकज कश्यप, विनय कुमार, राज सिंह, कमलजीत कुमार आदि शामिल हैं.

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close