छपरा

छपरा में सोशल मिडिया पर अवैध हथियार लहराने वाले तीन गिरफ्तार

छपरा। सोशल मिडिया पर अवैध हथियार व जिंदा कारतूस का प्रदर्शन करने वाले तीन युवक को भगवान बजार थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सारण पुलिस लोक सभा आम चुनाव को लेकर चुस्त दुरुस्त दिख रही है। भय मुक्त मददान कराने को लेकर सजग है लगतार पुरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मिडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

इसी क्रम में सोशल मिडिया पर एक वीडियो 07-04-2024 को वायरल था जिसमें तीन युवक हथियार लहराते और जिंदा कारतूस का प्रदर्शन कर लोगों में भय क़ायम कर थे। पुलिस द्वारा विडियो का सत्यापन किया गया तो पाया गया की विडियो में दिख रहे तीनों यवकों में भगवान बजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया दरोगा राय चौक निवासी विजय सिंह का पुत्र, पियूष कुमार, सिवान जिला के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी स्व मंजित शर्मा के पुत्र अमन कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी नागेंद्र राय के पुत्र विकास कुमार थे।

advertisement

जिनको पुलिस ने एक टीम बनाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवको के पास से 01 जिंदा कारतूस 01 मोटरईसकिल बरामद किया है। इस कांड में भगवान बजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टीम में शामिल भगवान बजार थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close