छपरा

सारण में क्राइम कंट्रोल के लिए सड़कों पर उतरें SSP, 214 वाहनों से 13.23 लाख रूपये जुर्माना की वसूली

सारण में सघन वाहन चेकिंग अभियान

छपरा। अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सारण जिले में  सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक सर्राफा बाजार एवं प्रमुख बैंकों के समक्ष संचालित किया गया।

Crime News: सारण में छत पर सोये व्यक्ति की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या

1424 वाहनों की जांच

इस दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 1424 वाहनों की जांच की, जिसमें से 214 वाहनों से कुल ₹13,23,500 की जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही अभियान के दौरान 4.90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा 02 मोटरसाइकिल जप्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

advertisement

Chhapra News: सारण में 22 शराब माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने तैयार की सूची

अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा

इस कार्रवाई में थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान सक्रिय रूप से मौजूद रहे। अभियान की निगरानी स्वयं पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर रहकर की। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि जिले में अपराध पर नियंत्रण बना रहे और विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close